नए साल में मुंगेरवासियों की बल्ले-बल्ले, 1094 करोड़ रुपये का ‘तीसरा’ तोहफा देगी रेलवे

जमालपुर से भागलपुर तक तीसरी रेल लाइन बिछाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। 53 किलोमीटर तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन पर 1094 करोड़ खर्च होंगे। इसे रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है।रेलवे बोर्ड ने भी इस महत्वपूर्ण योजना पर मुहर लगा दिया है। भागलपुर -जमालपुर रेलखंड (Bhagalpur-Jamalpur Railway Section) पर तीसरी लाइन होने से न सिर्फ ट्रेनों की गति बढ़ेगी, बल्कि कई महत्वपूर्ण गाड़ियां भी चलेंगी। मालगाड़ियों की लोडिंग-अनलोडिंग जैसी समस्या दूर होगी। रेलवे को तीसरी लाइन से राजस्व भी बढ़ेगा।तेजी से इस नई परियोजना पर काम नए साल से शुरू हो जाएगा। जमालपुर से भागलपुर के बीच वर्तमान में दोहरी लाइन है और दो सुरंग भी हैं।लाइन बिछाई जाने के साथ एक और रेलवे सुरंग का भी निर्माण होगा। बता दें कि सर्वे का काम पूरा कर कर डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है।जमालपुर से भागलपुर के बीच तीसरी लाइन होने से ट्रेनों के स्पीड बरकरार होने के साथ नई ट्रेन के परिचालन की संभावना बढ़ जाएगी। भागलपुर जमालपुर रेलखंड के यात्रियों को भी बड़ी सुविधा तीसरी लाइन होने के बाद मिलने लगेगी।

Digital Griot
marketmystique

Read More