नीतीश कुमार बनायेंगे दरभंगा को बिजनेस हब, संजय झा ने इस परियोजना को बताया गेम चेंजर

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा का विकास अगले पांच वर्षों में सबसे तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां इस इलाके में निवेश करने के लिए आयेंगी. सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट और आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे इस शहर के विकास के लिए गेम चेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के विकास को लेकर गंभीर हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में दरभंगा बिजनेस हब के रूप में विकसित हो रहा है.सांसद ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां दरभंगा में बिजनेस का द्वार खोलेगी. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं फोरलेन की आवश्यकता है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एवं फोरलेन तैयार नहीं होगा, तो बड़े-बड़े व्यापारी पूंजी लगाने के लिए इस क्षेत्र में ट्रेन में बैठकर नहीं आएंगे. बड़े-बड़े पूंजीपति चाहते हैं कि सुबह में कारोबार कर शाम में हवाइ जहाज से घर पहुंच जाएं. संजय झा ने कहा कि व्यापारिक हब खुल जाने से इस क्षेत्र का विकास होगा. लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा.संजय कुमार झा ने कहा कि एक माह के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपनी यात्रा पटना से शुरू करेंगे. इस क्रम में नीतीश कुमार दरभंगा भी आएंगे. संजय झा ने कहा कि दरभंगा में नया रिंग रोड बनने वाला है. लोहिया चौक से शोभन तक फोरलेन सड़क बनेगा. महाराजी पोखर से भी फोरलेन निकलेगा, जिसे आमस- दरभंगा मार्ग से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा में नया रिंग रोड और एलिवेटेड रोड बन जाने से शहर को महाजाम से मुक्ति मिलेगी.

Digital Griot
marketmystique

Read More