Patna AQI: अत्यंत खतरनाक श्रेणी में पहुंचा पटना में प्रदूषण, दिल्ली से दोगुना हुआ AQI का स्तर; सांस लेना मुश्किल

राजधानी पटना में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। गांधी मैदान इलाके में मंगलवार को वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खतरनाक हो गई। यहां पर वायु प्रदूषण 417 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) रिकार्ड किया गया। जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है।मंगलवार की शाम इस मौसम की सर्वाधिक प्रदूषित रही। इस मौसम में इतना ज्यादा प्रदूषण शहर में रिकार्ड नहीं किया गया था। अन्य इलाकों की ​िस्थति भी गंभीर बनी हुई है।राजधानी में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति के संबंध में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा. डीके शुक्ला का कहना है कि वर्तमान में गांधी मैदान इलाके में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा वहां लोगों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। इससे गांधी मैदान में काफी धूल उड़ रही है।शाम को वातावरण में नमी बढ़ने एवं गांधी मैदान में धूल उड़ने से वायु प्रदूषण की स्थिति काफी बिगड़ गई है। ऐसे में पटना नगर निगम को गांधी मैदान के आसपास के क्षेत्रों में पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। उम्मीद है कि निगम की पहल से वायु प्रदूषण नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। प्रदूषण विशेषज्ञों का कहना है कि धूलकण वाले इलाके में लोग मास्क लगाकर ही जाए।गांधी मैदान में लगातार कई दिनों से बहुत ज्यादा प्रदूषण रिकार्ड किया जा रहा है। राजवंशीनगर इलाके में भी निर्माण कार्य होने के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है। वहां का एक्यूआइ भी 300 से ऊपर रह रहा है। यह भी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है।शहर के अन्य भागों में भी निर्माण कार्य होने के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। हालांकि, इस संबंध में प्रशासन की ओर से कई निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

Digital Griot
marketmystique

Read More