खुशखबरी! बिहार के इस एयरपोर्ट पर कोहरे और धुंध में भी विमानों की होगी लैंडिंग, क्या है कैट वन लाइट सिस्टम

बिहार के गया हवाई अड्डे पर घना कोहरा और धुंध से कोई असर नहीं होगा। कोहरे या बेहद कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट आसानी से रनवे पर लैंड करेगी। दिल्ली और कोलकता एयरपोर्ट की तरह गया एयरपोर्ट पर भी कैट वन लाइट सिस्टम लगाई जा रही है। मंगलवार को दिल्ली से एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया की टेक्निकल टीम केलिब्रेशन के लिए गया पहुंची है। उम्मीद है इस सप्ताह यह सिस्टम एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएगा। इन सिस्टम के चालू होने के बाद एयरपोर्ट पर कोहरे और बारिश जैसी विषम मौसमी परिस्थितियों में भी हवाई संचालन को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।कैट-1 (आईएलएस) लाइटिंग सिस्टम की यह खासियत है कि ये लैंडिंग के समय पायलट को सटीक रूप से रनवे दर्शाती है। रनवे पर दृश्यता 700 मीटर से कम रहने पर भी फ्लाइट को लैंडिंग कराने में सहूलियत होगी। घने कोहरे में फ्लाइट की सेफ लैंडिंग में कैट टेक्नोलॉजी बेहद काम आती है। यह एक तरह का नेविगेशन सिस्टम है, जो रनवे पर लगे रडार सेंसर्स और हवाई जहाज के संपर्क से चलता है। इसमें हवाई जहाज का सीधा कनेक्शन रनवे के रडार सिस्टम से होता है, जिससे पायलट को रनवे पर विमान को उतारने, रनवे की स्थिति और उसे सही स्थिति में रखने की जानकारी मिलती है।गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि अधिक कोहरा और धुंध रहने पर फ्लाइट लैंडिंग में परेशानी आती थी। इस सिस्टम के लग जाने के बाद अधिक कोहरा या धुंध रहने पर भी विमान आसानी से रनवे पर उतर सकेगी और नियमित विमान सेवा चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस उपकरण को लगाने की प्रक्रिया चल रही रही। उपकरण लगाने से एयरपोर्ट पर दृश्यता बढ़ जाएगी। एयरपोर्ट पर कम दृश्यता में भी हवाई जहाज आसानी से उतर व उड़ान भर सकेंगे। केलिब्रेसशन के लिए टेक्निकल टीम यहां पहुंची है। दो दिनों तक यहां रहकर टेक्निकल टीम काम पूरा करेगी।

Digital Griot
marketmystique

Read More