सुल्तानगंज व गोराडीह में प्रस्तावित हवाई अड्डा की जमीन देखने जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority Of India) की टीम आएगी। एएआई ने प्रस्तावित नए एयरपोर्ट से संबंधित सात बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। जिसमें सुल्तानगंज व गोराडीह अंचल के अमीन की रिपोर्ट, बिजली विभाग से हाइटेंशन की ऊंचाई, कृषि विभाग से मिट्टी के प्रकार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय से तापमान का आंकड़ा, लघु सिचाई विभाग से ड्रेनेज का लेआउट प्लान व भवन प्रमंडल से समुद्र तल से ऊंचाई शामिल हैं।जिला प्रशासन की ओर से इन बिंदुओं पर रिपोर्ट बनाकर इसी माह भेजे जाने की संभावना है। एएआई के चेयरमैन ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव से स्टडी फीस जमा करने के लिए कहा है। साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 37 लाख 87 हजार आठ सौ की राशि स्वीकृत की गई है।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को यह राशि सिविल विमानन निदेशालय, पटना द्वारा प्रदान की जाएगी। इस राशि का उपयोग केवल साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए ही किया जाएगा। किसी अन्य उद्देश्य के लिए इसका उपयोग नहीं होगा। इस पहल से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने और भागलपुर हवाई अड्डे के उन्नयन की दिशा में प्रगति की उम्मीद बढ़ गई है।
![](https://biharijunction.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_2312.jpeg)