आज पटना में इन जगहों पर बिजली कटौती, मकान मालिकों के लिए भी निगम ने लिया सख्त फैसला

सोमवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली कटौती होगी। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच दीघा ओल्ड पीएसएस के बाटा फीडर बंद रहने से मिथिला कालोनी, अयोध्या नगरी, संगम कालोनी सहित कई मोहल्लों में लोगों को 5 घंटे के लिए बिजली नहीं मिलेगी।मिथिला कॉलोनी, अयोध्या नगरी, संगम कालोनी, कंकड़बाग में जलेश्वर मंदिर, मेदांता गेट नंबर एक के सामने, द्वारिका पुरी, पीसी कॉलोनी, एफ सेक्टर, जे सेक्टर, हनुमान नगर मुख्य रोड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने, 90 फीट, पुनपुन फीडर से जुड़े अब्दुल्लाचक गांव, बैरिया फीडर से जुड़े बैरिया सूर्य मंदिर, जय हिंद अपार्टमेंट, रिलायंस गोदाम, कछुआरा फीडर के बंद रहने से कछुआरा मुसहरी, कन्नौजी स्टेडियम, प्रकाश नगर के आसपास बिजली नहीं रहेगी।सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच संप हाउस फीडर से जुड़े कंकड़बाग एफ सेक्टर पार्क, पीसी कालोनी, द्वारिकापुरी रोड नंबर एक एवं दो तथा आनंद विहार फीडर बंद रहने से अमरनाथ मंदिर और संस्कृति अपार्टमेंट के आसपास बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।सड़कों पर मकान का मलबा फेंककर शहर को गंदा करने वाले सावधान हो जाएं। नगर निगम सड़क पर मलबा रखने एवं खुले में निर्माण करने वालों पर भी जुर्माना लगाएगा। शहर को स्वच्छ, सुंदर और वायु प्रदूषण रहित बनाने के लिए नगर निगम ने इसके निष्पादन के लिए जगह चिन्हित की है। शुल्क लेकर निगम मलबे का संग्रह करेगा।

Digital Griot
marketmystique