अतुल सुभाष की पत्नी ,सास और पत्नी का भाई गिरफ्तार

बैंगलूरू के ai इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता, पत्नी की मां और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । 

अब आगे की कारवाई होगी पर देर शाम तक निकिता के परिवार ने जमानत की अर्जी पेश की है।। इधर अतुल सुभाष की अस्थि एयरपोर्ट पर दोपहर को आ गई ।। अतुल के पिता ने पोता यानी अतुल सुभाष के बेटे को सौंपने की गुहार लगाई है ।उनका कहना है कि पौत्र की शिक्षा पत्नी नहीं कर पाएगी।।

Digital Griot
marketmystique

Read More