मुजफ्फरपुर में साल साल के बच्चे यूट्यूब से देखकर बना रहे बम, विस्फोट में झुलसे ।

मुजफ्फरपुर में यू ट्यूब से वीडियो देखकर बम बनाते समय विस्फोट हो गया जिसमे पांच बच्चे जख्मी हो गए।

पुलिस के अनुसार एक घायल बच्चे ने बताया कि स्कूल से घर लौटते समय एक 12 वर्षीय बच्चे ने कहा आओ तुम्हे एक नई चीज दिखाता हूं। उसके निर्देशानुसार सभी बच्चे एक जगह बैठ कर माचिस की तीली के बारूद को निकालकर एक जगह इक्ट्ठा किया फिर उसको एक टॉर्च में भरकर आग लगा दिया। आग लगते ही टॉर्च में धमाका हुआ जिसके चलते समीप बैठे पांच बच्चे जख्मी हो गए । बुरी तरह बच्चे के हाथ पैर और चेहरा झुलस गया । आवाज सुनकर लोग दौड़े और बच्चो को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया बाद में सबको एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

मुजफ्फरपुर एसएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना स्थल से किसी और प्रकार के बारूद या प्रतिबंधित समान नही मिला है । सभी बच्चे नाबालिग श्रेणी में आते हैं इसलिए उसी अनुरूप आगे करवाई की जाएगी।

यह घटना मुजफ्फरपुर के बोआरीडीह पंचायत के मुन्नी कल्याण गांव की है ।सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।

Digital Griot
marketmystique