बिहार की सभी 4 सीटों पर NDA की शानदार जीत, RJD में छाई मायूसी
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों ने कड़ी टक्कर दी है. महागठबंधन को झटका लगा है.बिहार उपचुनाव की चार सीटों पर 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज नतीजे सामने आए। बिहार की चारों विधानसभा सीट इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर एनडीए ने जीत दर्ज की है। इमामगंज में हम, बेलागंज में जेडीयू, रामगढ़ में बीजेपी और तरारी में भी बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है। ECI के अनुसार इमामगंज से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की दीपा कुमारी, बेलागंज से जनता दल-यूनाइटेड (JDU) की मनोरमा देवी, रामगढ़ से BJP के अशोक कुमार सिंह और तरारी सीट पर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की।
बिहार में चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हुए थे। इनमें से दो सीटें इमामगंज और बेलागंज गया जिले में हैं। रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में आती है। वहीं, तरारी विधानसभा सीट भोजपुर जिले में आती है। वोटिंग की बात की जाये तो बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुआ था। इसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, बेलागंज में 52.10%, इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए थे।वहीं लालू की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. तेजस्वी के लगातार प्रचार करने के बाद चारों ही सीटों पर इंडिया गठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा है.जनसुराज पार्टी का गठन करने वाले प्रशांत किशोर ने भी इस उपचुनाव में उम्मीदवार उतारे थे लेकिन चारों ही सीटों पर उनके प्रत्याशी तीसरे या चौथे नंबर पर हैं .