ऐसे होगी UPSC की प्रारंभिक परीक्षा 6 माह में पास: संस्कृति IAS Coaching के मैंनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर

IAS Coaching

UPSC,2024 की परीक्षा के लगभग छः माह शेष हैं। यह इस परीक्षा की रणनीति पर बात करने का सही समय है। आज के लेख में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस लेख के लिए जानकारी जुटाई गई है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के मैंनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से।

IAS Coaching

अखिल सर एक ऐसा नाम हैं, जिनसे मार्गदर्शन पाकर वर्तमान में हजारों अभ्यर्थी देश के उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं। सर के प्रयासों से ही संभव हो पाया है कि हिन्दी माध्यम के छात्र IAS बनने के सपने को देखने के साथ उसे साकार भी कर रहे है। जानकार खुशी होगी कि सर हर उस छात्र तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं, जो IAS बनने की इच्छा रखता है।

 सर से प्रश्न था कि प्रारंभिक परीक्षा नजदीक है शेष बचे दिनों में प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सर कहते हैं कि शेष बचे दिन आगामी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए गोल्डन टाइम है। यह समय पर्याप्त है इस परीक्षा की तैयारी के लिए, बशर्ते अभ्यर्थी एक कुशल रणनीति से तैयारी में जुट जाएँ। सर्वविदित है कि प्रारम्भिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते हैं, सामान्य अध्ययन-1 यानी GS सामान्य अध्ययन-2 यानी CSAT। इन दोनों प्रश्नों की तैयारी के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें-

सामान्य अध्ययन-1 विशेष-

  • NCERT, स्टैण्डर्ड बुक्स एवं क्लास नोट्स से पढ़ें
  • समसामयिक घटनाओं से अपडेट रहें
  • बार-बार दोहराएँ
  • स्वयं से भी प्रश्न बनाने का प्रयास करें; आदि

सामान्य अध्ययन-2 (CSAT) विशेष-

  • कॉम्प्रिहेंशन के लिए रीडिंग स्किल में सुधार करें
  • गणित एवं रीजनिंग से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास करें
  • कॉम्प्रिहेंशन, गणित, रीजनिंग तीनों सेक्शन से प्रश्न हल करें; आदि

दोनों प्रश्न-पत्रों के लिए कुछ सामान्य टिप्स-

  • पाठ्यक्रम के लिहाज से तैयारी करें
  • विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों से प्रवृत्ति समझने का प्रयास करें
  • मॉक टेस्ट लगाएं; आदि

 

तैयारी के बचे समय में अभ्यर्थी अपनी रणनीति में उक्त बिन्दुओं को शामिल कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दूँ कि संस्कृति IAS में UPSC,2024 की परीक्षाओं के दृष्टिगत कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं यदि अभ्यर्थी सटीक मार्गदर्शन में तैयारी करना चाहते हैं तो इन कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं।

Digital Griot
marketmystique