आज हमारे संस्था में भारती नाम की महिला संस्था में मदद मांगने आई। उसकी शादी शिव कुमार ऋषि के साथ 2012 में हिंदु रीति रिवाजों के साथ हुई। उसके तीन बच्चे हैं। शादी के कुछ सालो तक पति का व्यवहार सही रहा । कुछ दिन बाद वह देवकी नाम की लड़की के साथ के दोस्ती किया। कुछ दिन बाद अपनी पत्नी से कहा मैं अलग रेंट पर रहने जा रहा हूं वही पढ़ाई करूंगा ।भारती ने कहा मैं भी साथ रहूंगी लेकिन उसके पति ने कहा ,साथ रहोगी तब मैं पढ़ाई नहीं कर सकूंगा और वह अकेले चला गया। वहा वह देवकी के साथ रहने लगा। कुछ महीने बाद भारती को शक हुआ तब वह पति के पास गई,दोनो को एक साथ,एक ही बिस्तर पर पकड़ी । भारती ने अपने पति से पूछा तब उसके पति ने उसे बहुत मारा। यह बात अपने सास ससुर को भी बताया, उन्होंने कहा मेरा बेटा जितना लड़की को रखना चाहता है वह रखेगा, तुमको रहना है तो शांति से रहो ,वरना यहा से चली जाओ।
भारती ने अपने मां पिता को यह बात बताया, उसके पिता उसके ससुराल वाले को समझाने उसके ससुराल गए, वहा वो लोग भारती के बारे में ही गलत गलत इलजाम लगा कर बोला और उसके मां पिता को मारा और वहा से भागा दिया गया । भारती को भी मारपीट कर भागा दिया गया।