निगरानी विभाग की टीम ने कुढ़नी अंचल के राजस्व कर्मी जसपाल कुमार को मंगलवार की सुबह 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध महंथ मनियारी नवीन चौधरी ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।बताया था कि दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। विभाग ने अपने स्तर से इसका पता किया। इसमें रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया। इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। मंगलवार सुबह निगरानी की टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही पीड़ित ने राजस्व कर्मी को रिश्वत दी।
तभी टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मी के पटना स्थित आवास पर भी निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है। विदित हो कि कुछ माह पूर्व निगरानी विभाग ने कुढ़नी अंचल के तत्कालीन सीओ पंकज कुमार को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।