ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सामने रिकॉर्ड बचाए रखने की चुनौती, 6 रेल यूनियनों के लिए आज से वोटिंग

रेल यूनियनों का चुनाव चार दिसंबर से छह दिसंबर तक होगा। बुधवार को होने वाले मतदान के पहले दिन की तैयारियां मंगलवार की देर शाम पूरी हो गईं। बुधवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस बार छह यूनियन चुनावी मैदान में हैं। दानापुर रेल मंडल सहित पूरे जोन में निष्पक्ष चुनाव के लिए रेलवे प्रशासन की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यूनियनों से मिली जानकारी के अनुसार पटना में राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स, पटना जंक्शन और न्यू रेलवे कॉलोनी में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दानापुर रेल मंडल में कुल 17 मतदान केंद्र बनाए हैं। हालांकि रेलवे की ओर से इस बाबत कोई अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति या बयान जारी नहीं किया गया है।14759 मतदाता है दानापुर डिविजन में गौरतलब है कि पिछला चुनाव वर्ष 2013 में हुआ था। इस चुनाव में हाजीपुर जोन में इसीआरकेयू ने चुनाव जीता था। इस बार इसीआरकेयू को पुराना रिकॉर्ड कायम रखने की चुनौती है वहीं अन्य यूनियनों ने भी व्यापक रणनीति बनाई है।

दानापुर रेल मंडल में कुल 14759 मतदाता हैं। पूरे जोन में लगभग 87 हजार मतदाता हैं।इस बार जिन यूनियनों के बीच लड़ाई है उनमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अलावा ईआरएमयू, ईसीआरएमयू, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस,पूर्व मध्य रेल मेंस कांग्रेस और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन चुनावी मैदान में हैं। यूनियन के सदस्यों ने कर्मियों से अपील की है कि वे मतदान करने जरूर आएं और मत का प्रयोग जरूर करें।

Digital Griot
marketmystique